Rewari News :: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया



रेवाड़ी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन। महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया।




वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप देशभक्ति एवं देशप्रेम सच्चे संवाहक थे, उनकी वीरता, पराक्रम एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे राष्ट्रीयता एवं शौर्य की पर्याय थे। ये विचार प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रेवाड़ी के महाराणा प्रताप चौक परिसर में व्यक्त किए। वे यहां महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 



समारोह की अध्यक्षता असंध के विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने की। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाराणा प्रताप चौक पर आर्य विदुषी पुष्पा शास्त्री तथा सुखदेव आर्य की देखरेख में हवन-यज्ञ के बाद प्रतिभा प्रोत्साहन में सम्मान समारोह मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महानुभावों के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में हरियाणा तथा रेवाड़ी का नाम रोशन करने वाले करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। 



मुख्य अतिथि राणा ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पीढ़ियों तक राष्ट्रभक्ति एवं स्वाभिमान के प्रतीक के तौर पर याद किए जाएंगे। अध्यक्षीय संबोधन में असंध के विधायक श्री राणा ने समिति के प्रतिभा प्रोत्साहन पक्ष को प्रेरक बताया तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप शौर्य गाथा सदा अमर रहेगी। इस अवसर पर राष्ट्रवादी चिंतक पुष्पा शास्त्री तथा कवि मनोज कौशिक ने महाराणा प्रताप से जुड़े प्रेरक प्रसंग, कविता तथा हल्दीघाटी के बलिदान की शौर्य गाथा सुना कर उन्हें याद किया।


समिति के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत एड के संचालन में आयोजित इस समारोह में महाराणा प्रताप चौक के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण हेतु प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का समिति की ओर से आभार ज्ञापित किया गया। राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने अति विशिष्ट अतिथि के नाते युवाओं को राष्ट्रवाद के लिए नेतृत्व करना चाहिए। आयोजन समिति की ओर से मुख्य संरक्षक ठाकुर विनीत सिंह तंवर, ठाकुर आरएस चौहान, ठाकुर जय सिंह चौहान, कुंवर गजराज सिंह चौहान, सरपंच अमरेंद्र पाल सिंह, महाशय अनंगपाल सिंह, बाबूदान सिंह तथा कुंवर नरसी चौहान ने विभिन्न प्रभार संभाले। 


रेवाड़ी में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सभी वर्गो के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार सबका साथ और सबका विकास की भावना से बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। श्याम सिंह राणा रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रतिभा सम्मान  कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्व समाज के युवाओं को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 



उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सेना का बड़े से बड़ा अधिकारी भी अपने जीवन में महाराणा प्रताप के सिद्धांतों व नीतियों को अपनाता हैं। वे प्रखर राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने अंतिम सांस तक मुगलों से लोहा लिया। महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि उन्होंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं बल्कि सब समाजों के प्रेरणा स्रोत है। उनके सेनापति एक मुस्लिम थे और उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए महाराणा प्रताप का साथ दिया था। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वह भी अपने जीवन काल में महाराणा प्रताप के दिखाए हुए मार्ग पर चले।



विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हल्दीघाटी की मिट्टी को विदेशी भी अपने माथे पर लगाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। वियतनाम और अमेरिका युद्ध के पश्चात वियतनाम के राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि उन्हें इतना साहस कहां से मिला कि वे अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश से लड़ाई लड़े। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उनके प्रेरणा का स्रोत महाराणा प्रताप है, जिन्होंने घास की रोटी खाकर भी अपने धर्म तथा समाज को बचाने के लिए अपने जीवन काल में लगभग 200 लड़ाइयां जीती थी।



असंध के विधायक योगिंदर सिंह राणा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए और युवाओं को अपनी जिंदगी में उत्कृष्ट काम करके अपने व अपने समाज का मान बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर करीब दो दर्जन सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



जिनमें राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान, बावल सभा अध्यक्ष कुलदीप चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के अशोक चौहान, सत्यवीर नाहड़िया, ऋषि सिंघल, संजय डाटा, जांगड़ा समाज के नवीन जांगड़ा, वी पी शर्मा , के आर खुराना एडवोकेट, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव, रणधीर सिंह यादव, धर्मवीर बल जिला भाजपा अध्यक्ष वंदना पोपली, सुमन चौहान, रोहतक राजपूत सभा प्रधान रणवीर सिंह,करनाल के प्रधान डा नरेंद प्रताप सिंह, पानीपत प्रधान यशपाल राणा, गुड़गांव से अशोक तंवर, प्रवासी प्रकोष्ठ संयोजक संजय सिंह बिष्ट, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। एसडीएम सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, प्रदेश कार्यकारिणी सुशासन विभाग सदस्य हिमांशु पालीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति