पंजाबी भवन में 12 जनवरी को होने वाले दूसरे सुखमनी साहब के पाठ को लेकर विभिन्न प्रबंधों पर चर्चा के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष सचिन मलिक ने विभिन्न समिति सदस्यों से इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा पाठ के बाद भड़ारा लगाया जाएगा। पाठ का आयोजन कनिहा सेवा दल द्वारा किया जाएगा। ओम प्रकाश खुराना, गुरमुख अनेजा व संजय गेरा की टीम सभी गुरुद्वारा की संगत को आमंत्रित करेगी। सचिन मलिक ने समाज के सदस्यों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।
इस बैठक में पंजाबी समाज के सचिव नरेंद्र बत्रा, नरेश कालरा, भीम मखीजा, गोबिंद मनोचा, जवाहर गांधी, गुरमुख अनेजा, रोहित बत्रा, ओम प्रकाश खुराना, भीमसेन गुलाटी, रमेश बठला, सुरेश मेहंदीरत्ता, वेद प्रकाश कथूरिया, संजय सहगल, विशाल चक्रवर्ती, दीपक कुमार, बोधराज चुग, मोहन लाल तनेजा, महेंद्र पुनियानी, रवि ठकराल, मोहन तनेजा, दौलत चुग, घनशाम कथूरिया, दीपक वधावन, परमप्रीत कालरा, रविंदर कुमार, पुनीत अदलखा, अमीर चंद आहूजा, मीडिया प्रवक्ता डॉ. नवीन अदलखा और समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें