रेवाड़ी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर रविवार 19 जनवरी को प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंची। महाराणा प्रताप जयंती समिति के तत्वाधान में सर्व समाज की भागीदारी से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री हरियाणा सरकार श्याम सिंह राणा हैं। स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, असंध विधायक योगेंद्र सिंह राणा, कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान, उपायुक्त अभिषेक मीणा, समाज सेवी रवि चौहान, संजय डाटा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समिति के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हर वर्ष की भांति महाराणा प्रताप चौक पर उस दिन प्रातः 9 बजे आचार्य सुखदेव आर्य के सानिध्य में वैदिक हवन यज्ञ के माध्यम युग पुरुष को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। हवन के उपरांत महाराणा के जीवन दर्शन अनुरूप इस अवसर पर प्रात: 11 बजे बाल भवन में स्वच्छता, स्वाभिमान, स्वावलंबी, स्वदेशी, शूरवीरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में मनाली चौहान ट्रिपल जंपर , रानी कबड्डी प्लेयर, मुस्कान एथलीट, स्मृति यादव हाई जंपर, निकिता चौहान एयर पिस्टल शूटर, दिनेश तंवर लॉन्ग जंपर, हर्ष चौहान नव चयनित नेवल लेफ्टिनेंट, तलवारबाज सचिन शर्मा, यशराज, विश्वजीत सांगवान, तेजस्विनी सांगवान, गुरुद्वारा बारा हजारी टीम, फुटबॉलर देवेंद्र कुमार, विजय कुमार, रणबीर, यमन, बॉक्सर युग चौहान, वंश चौहान , वॉलीबॉल बॉलर पूनम सैनी, प्रियंका, नव चयनित उप निरीक्षक भूपेंद्र चौहान, समाज सेवी यशपाल आर्य, शक्ति सिंह, लक्ष्मी यादव, नायक धर्मबीर, ईश्वर यादव, स्वच्छ रेवाड़ी टीम प्रदीप नारायण प्रमुख हैं।
समिति टीम पदाधिकारी सरपंच जय सिंह तंवर, अनंगपाल महाशय, मेनेजर गजराज सिंह, नरसी चौहान, महेश पाल तंवर, सत्यवीर नाहड़िया, ऋषि सिंघल, नवीन जांगड़ा, कुलदीप चौहान प्रधान बावल सभा, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौहान नैचाना, जिला महासभा प्रधान महेन्द्र सिंह खेड़ी डालू सिंह, विजय चौहान गोठड़ा आदि समारोह को सफल बनाने में जुटी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें