AI developer Metaphysic : डीएनईजी ग्रुप की ब्रह्मा कंपनी ने मेटाफिजिक्स का किया अधिग्रहण, एआई कंटेंट क्रिएशन में आएगी क्रांति

नई दिल्ली: दुनिया भर में विजुअल एंटरटेनमेंट सर्विसेज देने वाली डीएनईजी ग्रुप की कंपनी ब्रह्मा ने एआई कंटेंट क्रिएशन टेक्नोलॉजी विकसित करने वाली कंपनी मेटाफिजिक्स का अधिग्रहण कर लिया है। इस डील के जरिए ब्रह्मा के एआई-संचालित उत्पादों को और अधिक उन्नत बनाया जाएगा, जिससे विभिन्न उद्योगों में कंटेंट क्रिएटर्स, उद्यमों और आईपी ​​अधिकार धारकों को बड़े पैमाने पर फायदा मिलेगा।

डील का असर और ब्रह्मा का बढ़ा मूल्यांकन इस अधिग्रहण के बाद ब्रह्मा का मूल्यांकन 1.43 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। अबू धाबी स्थित यूनाइटेड अल साकर ग्रुप (यूएएसजी) ने डीएनईजी ग्रुप के साथ मिलकर ब्रह्मा में 25 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है।

यह निवेश 2024 में यूएएसजी द्वारा डीएनईजी ग्रुप में किए गए 200 मिलियन डॉलर के रणनीतिक निवेश के बाद किया गया है। वहीं, मेटाफिजिक्स के मौजूदा निवेशक, जिनमें लिबर्टी ग्लोबल, एस32, राकुटेन कैपिटल, टीओ वेंचर्स और 8वीसी शामिल हैं, ब्रह्मा के शेयरधारक बनेंगे।

एआई टेक्नोलॉजी और कंटेंट क्रिएशन में होगा बड़ा बदलाव ब्रह्मा का फोकस एआई, डेटा और कंटेंट वर्कफ़्लो प्रबंधन को उन्नत करने वाली नई तकनीकों को विकसित करने पर होगा। यह कंपनी वीडियो, इमेज और ऑडियो फॉर्मेट में उच्च गुणवत्ता वाला, यूजर-कस्टमाइज्ड कंटेंट बनाने के लिए एआई-मूल उत्पादों का एक व्यापक सेट पेश करने जा रही है।

इस अधिग्रहण के बाद ब्रह्मा की वैश्विक टीम का विस्तार होकर 800 से अधिक इंजीनियरों और रचनात्मक टेक्नोलॉजिस्ट तक पहुंच जाएगा। इस टीम में डीएनईजी ग्रुप के इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो डिजिटल ह्यूमन और करैक्टर सिमुलेशन जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे।

डीएनईजी के सीईओ नमित मल्होत्रा की प्रतिक्रिया प्राइम फोकस के संस्थापक और डीएनईजी के ग्लोबल सीईओ नमित मल्होत्रा ने इस डील पर कहा, "प्राइम फोकस में, इनोवेशन हमारी प्राथमिकता रहा है। हमारा लक्ष्य भारत की विशाल प्रतिभा को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सशक्त बनाना है, ताकि वे दुनिया के बड़े उद्योगों में अपनी जगह बना सकें। यह अधिग्रहण हमारी महत्वाकांक्षा को एक नए स्तर पर ले जाएगा और वैश्विक मनोरंजन उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।"

उन्होंने आगे कहा कि अब कंटेंट क्रिएटर्स, मीडिया, मनोरंजन, खुदरा, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले लोग भी उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट बड़े बजट की बाधाओं के बिना बना सकेंगे।

ब्रह्मा की नई लीडरशिप टीम ब्रह्मा के नए नेतृत्व में कई प्रमुख नाम शामिल हैं:

  • कार्यकारी अध्यक्ष: प्रभु नरसिम्हन

  • डीएनईजी के ग्लोबल सीईओ: नमित मल्होत्रा

  • मेटाफिजिक्स के सीईओ और ब्रह्मा के अध्यक्ष: थॉमस ग्राहम

ब्रह्मा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभु नरसिम्हन ने इस अवसर पर कहा, "हम डीएनईजी के विजुअल इफेक्ट्स और एनीमेशन टूलसेट को जेनरेटिव एआई की ताकत के साथ जोड़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम उद्योग का अग्रणी फोटोरियलिस्टिक एआई वीडियो क्रिएटर तैयार करें।"

 इस अधिग्रहण के साथ, ब्रह्मा और डीएनईजी ग्रुप एआई टेक्नोलॉजी और कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार हैं। यह डील एआई-संचालित कंटेंट निर्माण में एक नई क्रांति लेकर आएगी, जिससे विभिन्न उद्योगों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें