Bhagalpur news:वक्फ 159 द्वारा गर्भवती महिलाओं के बीच बांटा गया न्यूट्रीशनल किट
ग्राम समाचार, भागलपुर। वक्फ 159 द्वारा संचालित मानव सहायता केंद्र के निर्देशक प्रोफेसर देबज्योति मुखर्जी के नेतृत्व में और मोहम्मद अहमद बासु के संचालन में जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं के बीच न्यूट्रीशनल किट का वितरण किया गया। आज भीखनपुर गुमटी नंबर 2 और 12, हरिजन टोला, खदैया टोला, बढ़ई टोला, इशाकचक, दीपनगर, बूढ़ानाथ आदि इलाके में किट की वितरण किया गया। उल्लेखनीय हो कि जच्चा बच्चा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से खानकाह पीर दमड़िया शाह शाह मार्केट सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने 30 जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को चुनकर उन्हें न्यूट्रीशनल किट दिया था। इस से प्रोत्साहित हो कर शहरवासी भी इन गर्भवती महिलाओं के साथ खड़े हुए और 30/30 की संख्या में किट बंटता चला गया। अभी 1000 महिलाओं की लिस्ट सामने आया है। इसलिए आज फिर वक्फ 159, खानकाह पीर दमड़िया शाह ने 50 किट बांटा। इस मौके पर सैयद हसन ने कहा कि वक्फ हर समय जरूरतमंदों के लिए खड़ा रहता है, आगे भी रहेगा। मानव सेवा ईश्वर सेवा है। आज के कार्यक्रम में कविता राय, अमित कुमार, अरुण कुमार, नीरज कुमार, पूजा, मौसम आदि का सहयोग रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें