Bhagalpur news:दो दिवसीय प्री-स्कूल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिरला ओपन माइंड्स स्कूल भागलपुर में शनिवार को प्री-स्कूल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। खेल प्रतियोगिता के दौरान मैदान काफी रोमांच से भरा रहा। एक तरफ खिलाड़ी लगातार वाहवाही बटोरते रहे, वहीं हर पल बदलते खेल ने सभी के बीच उत्साह बनाए रखा। मज़बूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में खेलकूद का बहुत बड़ा योगदान है। खेलकूद के दौरान फ्लैट रेस, रिले रेस, पिकअप द ऑब्जेक्ट्रस रेस, साइकिल रेस, हर्डल रेस के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिनमें सुई धागा, बॉल बैलेसिंग और सेंड रेस में अभिभावकों ने अति उत्साहित होकर जीतने की होड़ लगा दी। इस मौके पर उपस्थित सभी अभिभावकों ने इस तरह के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों के शारीरिक विकास के लिए इस तरह का आयोजन होता रहे, की अपेक्षा की। खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर विद्यालय के प्राचार्य राकेश सिंह ने बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, अगर इसी तरह अभिभावक अपने बच्चों के लिए थोड़ा भी समय निकलें तो ये बच्चे कल आसमान छू सकते हैं। अंत में प्राचार्य राकेश सिंह के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें