Bhagalpur news:विजयी टीम लिबर्टी (ब्लू) हाउस को ट्रॉफी देकर किया गया पुरस्कृत
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिरला ओपन माइंड स्कूल भागलपुर में गुरुवार को इंटर हाउस वॉलीबॉल सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का आयोजन स्कूल के प्रांगण में किया गया। शुरुआत सेमीफाइनल मुकाबले से हुई। अप-डी (कक्षा 7 वीं से 11 वीं) के इक्वलिटी (येल्लो) एवं लिबर्टी (ब्लू) हाउस बॉयज के बीच सेमीफाइनल का पहला मैच तथा जस्टिस (ग्रीन) एवं फ्रटर्निटी (रेड) हाउस बॉयज के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले एवं दूसरे मैच के विजेता टीम क्रमशः लिबर्टी (ब्लू) हाउस एवं फ्रटर्निटी (रेड) हाउस के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस फाइनल मैच में लिबर्टी (ब्लू) हाउस को विजेता घोषित किया गया एवं देवकी माधव फ्रटर्निटी (रेड हाउस) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों के हौसला को बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया एवं सभी खिलाडियों को भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। पूरे कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के फीजिकल डिपार्टमेंट एवं स्पोर्ट काउंसिल के सदस्यों ने मिलकर किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें