Bhagalpur news:टीओ रत्ना कुमारी एनसीसी ऑफिसियल जूनियर विंग अवार्ड से सम्मानित
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिड़ला ओपन माइंडस भागलपुर स्कूल के लिए गर्व की बात है कि टीओ रत्ना कुमारी 4 बिहार बटालियन भागलपुर जो इस विद्यालय में कार्यरत है। उन्हें बिहार एवं झारखण्ड का सर्वोत्तम एसोसिएट एनसीसी ऑफिसियल जूनियर विंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें एडीपी एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखण्ड में मेजर जेनेरल ए.एस बजाज के द्वारा दिया गया। साथ ही साथ चार बटालियन के सीओ एलटी सीओएल विकास मंडल ने इनकी सफलता पर बधाई दी। यह उनके लगन और कठिन परिश्रम का परिणाम है। जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष है तथा उनके जीवन में ऐसे पल और भी एते रहें, इसकी सबको अपेक्षा है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने उनकी प्रतिभा तथा कार्यशैली कि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें