Rewari News :: राज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कराया गया



राज इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा छठी व सातवीं के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन ले जाया गया ।इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों के ऐतिहासिक ज्ञान में वृद्धि करना और जागरूकता लाना था।



सबसे पहले छात्रों ने राष्ट्रपति भवन का भ्रमण किया जिसमें एक मार्गदर्शक ने राष्ट्रपति भवन की संपूर्ण व्यवस्था को समझाया और संग्रहालय के विषय में संपूर्ण जानकारी दी। बच्चों ने राष्ट्रपति की दिनचर्या व उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पर जिज्ञासा व्यक्त की। बच्चों ने संग्रहालय में रखे प्रथम राष्ट्रपति के कपड़े , पुस्तकें चश्मा व अन्य संबंधित चीजों के प्रति रुचि दिखाई। तत्पश्चात अमृत उद्यान की सैर की । इस उद्यान की सुंदरता ने सभी बच्चों का मन मोह लिया ।इसके बाद बच्चों को शहीदों की याद दिलाने वाला स्थल "इंडिया गेट "दिखाया गया वहाँ सदा जलने वाली ज्योति के दिव्य दर्शन के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति की भावना को जगाने का प्रयास किया गया सभी छात्रों के लिए यह भ्रमण आनंददायक व प्रेरणा स्रोत था। इस भ्रमण से न केवल बच्चों का ज्ञानवर्धन हुआ अपितु पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाए जाने वाले ऐतिहासिक विषय से संबंधित ज्ञान अर्जन किया।



विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण इंटरप्रेन्योर में ज्ञान अर्जित करने वाले बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।इस तरह के भ्रमण के दौरान उधमिता क्षेत्र के बच्चों में आत्मविश्वास की भावना के साथ - साथ बेहतर तालमेल की दक्षता में भी वृद्धि होती है ।उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के भ्रमण के माध्यम से बच्चों में नए कौशल विकसित करने की कोशिश करते रहेंगे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें