Rewari News :: राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला ने ज़िले में दर्ज विभिन्न मामलों की सुनवाई की



हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला ने रेवाड़ी में बुधवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में ज़िले के विभिन्न थानों में अनुसूचित जाति से संबंधित दर्ज 72 मुकदमों तथा 8 अन्य शिकायतों की सुनवाई की। इन मामलों के वादी/शिकायतकर्ता, प्रतिवादी/आरोपी एवं केस से सम्बन्धित सभी जांच अधिकारियों केस के संबंध में जवाब तलब किए गए। सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ रविंद्र बलियाला ने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति के लोगों की सुरक्षा व कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। अभी तक 21 जिलों में सुनवाई का कार्य किया जा चुका है। सिर्फ चरखी दादरी जिला शेष बचा है, जहां भी जल्द सुनवाई की जाएगी। राज्य सरकार ऐसे मामलों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि आयोग का मकसद पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना है। आयोग सभी को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सभी पक्षों को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि अगर अनुसूचित जाति के किसी भी नागरिक के साथ कोई ज्यादती होती है तो वह आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। 



सुनवाई के उपरांत डॉ. बलियाला ने कहा कि रेवाड़ी के ज्यादातर मामलों में ज़िला प्रशासन और पुलिस के जांच अधिकारी अपडेट थे, जो सराहनीय है। यहां निर्धारित समय पर आरोपियों का चालान पेश करके कोर्ट में पेश कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत अनुसूचित वर्ग के लिए राहत राशि का भी प्रावधान है।



अनुसूचित जाति आयोग हरियाणा के अध्यक्ष रविंद्र बलयान व अनुसूचित जाति आयोग के उप चेयरमैन बिजेंद्र सिंह बडगूजर आयोग के सदस्य रवि तारावाली तथा जिला उपायुक्त अभिषेक मीना, एसपी मयंक गुप्ता अतिरिक्त उपायुक्त अंजलि ने आज अनुसूचित जाति समाज से आई हुई अनेक शिकायतों का निवारण किया तथा इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा रेवाड़ी का एक प्रतिनिधिमंडल भी आयोग के अध्यक्ष से समाज की विभिन्न समस्याओं के लेकर मुलाकात की जिसमें धर्मेंद्र मोरवाल जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दारा सिंह जड़ोदिया उप प्रधान रेवाड़ी चित्र कुमार सांभरवाल अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष शान ए भारत फाऊंडेशन संजय बडगूजर प्रधान खटीक समाज व अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्य तथा रमाबाई संस्था के प्रधान बुधराम सिंह रिटायर्ड एसडीओ पूर्व प्रधान रामपाल मेहरा राजकुमार जलवा ईश्वर सिंह जगदीश डहीनवाल, रघुवीर सांभरिया, कांशीराम खींची श्योकरण मेहरा प्रधान मानव कष्ट निवारण समिति तथा समाज के अनेक बुद्धिजीवी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें