रेवाड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाला राज इंटरनेशनल स्कूल दिन प्रतिदिन नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहा है। इस क्रम में राज इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम ओलंपियाड परीक्षा का शुभारंभ किया; जिसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के विभिन्न स्कूलों के 1372 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा को करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की विशिष्ट योग्यता को पहचान कर उनको एक नई उड़ान देना है। कक्षा पहली से आठवीं तक की छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप पाँच बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। ओलंपियाड परीक्षा का परिणाम 28 फ़रवरी 2025 को घोषित किया जाएगा। विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने बच्चों व अभिभावकों का विद्यालय में पहुँचने पर आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अभिभावकों के लिए विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। यूपीएससी व इंटरप्रेन्योरशिप को परिभाषित करते हुए कहा कि इस तरह की शिक्षा ही बच्चों को अपने लक्ष्य तक ले जाने में अहम भूमिका निभाती है और बच्चों में आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है। इसके द्वारा बच्चों को नए कौशल सीखने का भी मौक़ा मिलता है। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन श्री राजेन्द्र सैनी ने अभिभावकों का विद्यालय पर विश्वास दिखाने के लिए आभार जताया और कहा कि हम उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे और शिक्षा के स्तर को एक नए आयाम तक ले जाएँगे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें