ग्राम समाचार, गोड्डा (झारखंड)। गोड्डा में केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से सूक्ष्म खाद्य उद्योग के माध्यम से आर्थिक स्थिति को उन्नत बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत दो दिवसीय प्रदर्शनी सह बिक्री मेले का आयोजन 19 एवं 20 फरवरी को किया जा रहा है।
संथाल परगना के साथ-साथ छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जिला उद्योग महाप्रबंधक आर.के. चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय गोड्डा कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 60 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें गिरिडीह से भी कई मशीन बनाने वाले उद्यमी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्घाटन राज्य के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव करेंगे। इस दौरान 100 लोगों को ऋण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस लाख से कम ऋण पर सरकार की ओर से 35 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि न केवल जिले में बल्कि पूरे राज्य में गोड्डा का यह कार्यक्रम पहले स्थान पर है, जहां बड़ी संख्या में लाभार्थियों को ऋण दिया जाएगा। इस दौरान झारक्राफ्ट के क्लस्टर प्रबंधक मो. अब्दुल कादिर भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि से छोटे स्तर के खाद्य पदार्थों के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 100 लाभार्थियों को ऋण दिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें