Godda News: चिल्ड्रन पार्क का डाक 9 लाख में राजेश साह के नाम
ग्राम समाचार,गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न स्थानों यथा बस पड़ाव, बैरियर, मिट मंडी, होल्डिंग टैक्स एवं चिल्ड्रन पार्क की बंदोबस्ती कराई गई जिसमें चिल्ड्रेन पार्क का डाक हटिया चौक निवासी राजेश साह ने 9 लाख में अपने नाम किया। वहीं 10 लाख 1 हजार में मिट मंडी का डाक असनबनी निवासी मो० अलीमुद्दीन ने अपने नाम किया।
बस पड़ाव का डाक गंगटा खुर्द निवासी प्रजेश कुमार ने 13 लाख 23 हजार 3 सौ में अपने नाम किया। बैरियर का डाक लोहिया नगर निवासी रमेश कुमार झा ने 74 लाख 18 हजार 5 सौ में अपने नाम किया। वहीं होल्डिंग टैक्स वसूली का डाक मधुपुर, देवघर निवासी सौरभ कुमार ने 6 लाख 42 हजार में अपने नाम किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें