Godda News: जामताड़ा में गढ़वा को 90 रनों से हराया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में स्थानीय गाँधी मैदान में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जामताड़ा ने गढ़वा को 90 रन से पराजित किया। वहीं जामताड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुआ 32 ओवर 2 गेंद में 173 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी में गढ़वा की टीम सिर्फ 21 ओवर 2 गेंद में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जामताड़ा के मुकेश कुमार को ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर दुबे के द्वारा ट्रॉफी एवं 5000 की नकद राशि प्रदान की गई। वहीं बताया गया कि कल का मुकाबला गुमला बनाम गढ़वा के बीच खेला जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें