रक्तदान करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी की पत्नी
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम के नेतृत्व में एक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान में सक्रिय भागीदारी दिखाई। रक्तदान के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्त की कमी को पूरा करना और जरूरतमंदों की मदद करना था। ब्लड डोनेशन कैंप में प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने दिल खोलकर रक्तदान किया। जिससे कैंप का आयोजन पूरी तरह से सफल रहा। इस दौरान बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। और सभी को इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान करने वाले सभी प्रखंड कर्मियों का बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने व्यक्तिगत रूप से हौसला बढ़ाया। और उनकी सराहना की। इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता फैलती है और एकजुटता का संदेश भी जाता है। रक्तदान वीरों में प्रखंड विकास अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावे अंचल गार्ड शशि शेखर मिश्रा, आय प्रमाण पत्र बनाने आया गुलशन कुमार तथा 9 प्रखंड कर्मी सहित 16 व्यक्तियों के नाम शामिल है। रक्तदान शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहन पासवान के अलावे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय पारस पानी के चार इंटर्नशिप छात्र डॉक्टर शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें