ग्राम समाचार: झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के तत्वाधान में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के हितार्थ ज्वलंत मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं राज्य कमेटी के आह्वाहन पर समस्त राज्य में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में झारोटेफ के गोड्डा अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार, सचिव सुभाष चंद्र एवं कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जिला सचिव सुभाष चंद्र ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों के ज्वलंत एवं न्याय उचित मांग से सरकार को अवगत कराने हेतु सामूहिक ज्ञापन सौंपना है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस निमित झारोटेफ के द्वारा प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के चरणबद्ध कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है तथा झारोटेफ संगठन के द्वारा वर्तमान सरकार के समक्ष अपने चार्टर्ड ऑफ डिमांड के प्राथमिक मांगों को रखा गया है जिसमें शिक्षक संवर्ग को अन्य राज्य कर्मियों की भांति एम ए सी पी का लाभ प्रदान करना, राज्य कर्मियों के सेवानिवृति की उम्र को 62 वर्ष करना एवं केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देना प्रमुख है।
Home
Uncategories
Godda News:सरकारी कर्मचारियों के मांगों को लेकर झारोटेफ द्वारा चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें