ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय रौशनबाग असनबनी मोहल्ला स्थित जामिया मिलिया उस्मानिया में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खेल संघ सचिव सह जिला कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर हसन जमील के अलावा अन्य आमंत्रित अतिथियों में प्रो. फिरोज़ अख्तर, मास्टर शरफुद्दीन साहब, उस्ताद नईम इबरत, एडवोकेट निसार अहमद, वार्ड पार्षद शहादत अंसारी, हाजी जुबैर साहब, कवि प्रकाश यादव एवं एडवोकेट अफ़सर हसनैन मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री झा ने तालीम की अहमियत और ज़रूरत पर ज़ोर देकर तालिम को आम करने की बात कही। कहा कि जब तक आप शिक्षित नहीं होते तब तक आप हांसिए में रहेंगे। एजुकेशन डिपार्टमेंट में एक्सिलेंस वर्क के लिए जमील हसन को सम्मानित किया गया। जमील हसन ने भी स्कूल जामिया मिल्लिया उस्मानिया को एक उगता हुआ चिराग बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की यह भीड़ स्कूल के कामयाबी की दलील है। एडवोकेट अफसर हसनैन ने स्कूल के डायरेक्टर अहमद फिरोज़ की सराहना करते हुए एदारे को अपनी कड़ी मेहनत से स्कूल को बुलंदियों पर ले जाने की हिदायत दी।
Godda News: जामिया मिलिया उस्मानिया ने किया दीक्षांत समारोह का आयोजन
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय रौशनबाग असनबनी मोहल्ला स्थित जामिया मिलिया उस्मानिया में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खेल संघ सचिव सह जिला कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर हसन जमील के अलावा अन्य आमंत्रित अतिथियों में प्रो. फिरोज़ अख्तर, मास्टर शरफुद्दीन साहब, उस्ताद नईम इबरत, एडवोकेट निसार अहमद, वार्ड पार्षद शहादत अंसारी, हाजी जुबैर साहब, कवि प्रकाश यादव एवं एडवोकेट अफ़सर हसनैन मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री झा ने तालीम की अहमियत और ज़रूरत पर ज़ोर देकर तालिम को आम करने की बात कही। कहा कि जब तक आप शिक्षित नहीं होते तब तक आप हांसिए में रहेंगे। एजुकेशन डिपार्टमेंट में एक्सिलेंस वर्क के लिए जमील हसन को सम्मानित किया गया। जमील हसन ने भी स्कूल जामिया मिल्लिया उस्मानिया को एक उगता हुआ चिराग बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की यह भीड़ स्कूल के कामयाबी की दलील है। एडवोकेट अफसर हसनैन ने स्कूल के डायरेक्टर अहमद फिरोज़ की सराहना करते हुए एदारे को अपनी कड़ी मेहनत से स्कूल को बुलंदियों पर ले जाने की हिदायत दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें