महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा, अंचल अधिकारी खगेन महतो व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अर्चना मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर अभिषेक शानू , प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार पंडित, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार एवं शिक्षक रीतेश रंजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि गोड्डा जिला में थैलेसीमिया के 90 मरीज हैं, जिन्हें प्रत्येक माह ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा गर्भवती माता एवं रोगियों को भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्त के अभाव में कभी-कभी मरीजों की जान भी चली जाती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है एवं कई रोग दूर होते हैं। आज के इस रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
- ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें