Godda News : उच्च विद्यालय रमला के छात्रों ने तकनीकी पाठयक्रम प्राप्त की जानकारी।


 ग्राम समाचार: सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय रमला के कक्षा नवम से बारहवीं के छात्रों को व्यवसायिक पाठ्यक्रम के तहत औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण हेतु इo सीo एलo शेफाली प्राइवेट लिमिटेड आईo टीo आईo सिकटिया ले जाया गया। जहां बच्चो को विभिन्न ट्रेडो के अंतर्गत उपयुक्त होने वाली तकनीक तथा उनसे संबंधित उपकरणों के बारे में जानकारी  दी गई।आईo टीo के प्रशिक्षक मनौवर आलम एवम एल्क्ट्रोनिक्स हार्डवेयर के  प्रशिक्षक शाहीन इकबाल ने बताया की झारखंड सरकार द्वारा बच्चो को व्यवसायिक शिक्षा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हाई स्कूल रमला  में संचालित किया जा रहा  है जिससे बच्चे शिक्षा के साथ हुनरमंद भी हो रहे हैं। इo सीo एलo शेफाली प्राइवेट लिमिटेड आईo टीo आईo  में छात्रों को विभिन्न ट्रेडों  की जानकारी देने मे शिक्षक कार्य प्रभारी मनीष कुमार चौबे, अनुदेशिका श्रीमती मीनू तिवारी तथा अन्य सभी व्यवसायों के ट्रेनिंग आफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इo सीo एलo शेफाली प्राइवेट लिमिटेड आईo टीo आईo के  प्राचार्य श्री विद्युत मण्डल, ने बच्चो के साथ मुलाकात कर उन्हें तकनीकी पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने ने बताया की  विभिन्न ट्रेडों के अंतर्गत प्रशिक्षण हासिल कर बच्चे अपना स्वरोजगार भी कर सकते है।बच्चो के साथ विद्यालय के शिक्षक कुमार यदुवंशमणि,रमजान अली,युधिष्ठिर शर्मा, प्रेमलाल पंडित, नीरज कुमार सिंह, तारिक अनवर,राहुल कुमार,अमरजीत रविदास, मो शकील,सुभाष दास, शिवनंदन  प्रसाद लिपिक आशीष कुमार भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - ग्राम समाचार गोड्डा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें