ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार तड़के सुबह गांधीग्राम में हरकट्टा निवासी पगला हेंब्रम का 52 वर्षीय पुत्र समलु हेंब्रम का लाश पाए जाने से सनसनी मच गई। लाश पाए जाने की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोहर कुमार और अवर निरीक्षक राम विनय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के उपरांत लाश को अपने कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा। मिली जानकारी के अनुसार समलू हेंब्रम सोमवार को गांधीग्राम में लगने वाला साप्ताहिक हाट में गया था जहां उसने जमकर महुआ शराब पिया था। रात में लौटने के क्रम में गिर गया और रात भर वहीं पड़ा रह गया जिससे शायद ठंड लगने से उसकी मौत हो गई हो। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Godda News: गांधीग्राम में ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार तड़के सुबह गांधीग्राम में हरकट्टा निवासी पगला हेंब्रम का 52 वर्षीय पुत्र समलु हेंब्रम का लाश पाए जाने से सनसनी मच गई। लाश पाए जाने की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोहर कुमार और अवर निरीक्षक राम विनय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के उपरांत लाश को अपने कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा। मिली जानकारी के अनुसार समलू हेंब्रम सोमवार को गांधीग्राम में लगने वाला साप्ताहिक हाट में गया था जहां उसने जमकर महुआ शराब पिया था। रात में लौटने के क्रम में गिर गया और रात भर वहीं पड़ा रह गया जिससे शायद ठंड लगने से उसकी मौत हो गई हो। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें