Godda News; दो दिवसीय राजकीय गणतंत्र मेल समारोह कार्यक्रम के लिए उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गांधी मैदान गोड्डा में 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ होने वाले दो दिवसीय राजकीय गणतंत्र मेला समारोह कार्यक्रम के सफल आयोजन उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह स्थल की तैयारी, अतिथियों के आगमन, प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा, बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, यातायात व्यवस्था तथा पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को ससमय निर्वह्न करने तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें