ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- डीआरडीए सभागार में प्रयुक्त की अध्यक्षता मे झारखंड एकेडमिक कउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु बैठक संपन्न। उपायुक्त ने निर्देश दिया की प्रथम पाली में माध्यमिक व द्वितीय पाली में होगी इंटरमीडिएट परीक्षा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीसरी आंख से होगी निगरानी, स्वच्छ और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा कराएं संपन्न। उपयुक्त द्वारा विद्यालय की चहारदीवारी का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने, परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने, परीक्षा के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने एवं 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का दिया गया निर्देश। प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएगें। माध्यमिक परीक्षा 2025 की परीक्षा 9:45 बजे पूर्वाहन से 1:00 बजे अपराह्न तक होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 2025 की परीक्षा 2 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक होगी आयोजित। माध्यमिक परीक्षा दिनांक 11.02.2025 से 03.03.2025 तक होगी आयोजित। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 2025 दिनांक 11.02.2025 से 03.03.2025 तक होगी आयोजित।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें