Godda News: पिता और प्रेमिका का हत्यारोपी दोनों गिरफ्तार
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते दिनों सुंदरपहाड़ी के तसरिया ग्राम में हुई महिला हत्या मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी एवं बीते सोमवार की रात सुंदरपहाड़ी के ग्राम छोटा सबैयकुड़ी में पिता- पुत्र में हुए विवाद के बाद पुत्र द्वारा पिता की हत्या मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद गोड्डा एसडीपीओ ने की प्रेस वार्ता। महिला हत्या मामले में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनवर अंसारी, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता मुर्शीद अंसारी, पता असनबनी, थाना गोड्डा (नगर), जिला गोड्डा है जो पूर्व से शादी शुदा है। आरोपी का मृतका के साथ वर्षों से था अवैध संबंध, अपनी पत्नी से संतान नहीं होने पर मृतका से विवाह के लिए कर रहा था जिद, नहीं मानी तो नशीले पेय पदार्थ में जहर मिला कर महिला को पिला दिया जिससे महिला की हो गई थी मौत।दूसरे मामले में युवक नशे का था आदी, प्रतिदिन शाम को शराब के नशे में धुत होकर आता था घर। पिता ने किया मना तो नशे में धुत्त युवक ने मसाला पीसने वाला बट्टी से पिता के सिर पर कर दिया प्रहार, हो गई मौत। आरोपी पुत्र के विरुद्ध मां ने कराया प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें