ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा में टैक्सी सर्विस कैब का परिचालन रविवार से प्रारंभ हुआ। सेवा देने वाली कंपनी रॉयल ई कैब के नहर चौंक अवस्थित कार्यालय का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी व विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा एवं वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार झा ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक आनंद कुमार झा, फ्रेंचाइज पार्टनर सुभाष चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष झा, अमरेंद्र सिंह बिट्टू, अमित सिंह "अप्पू", राजा, दीपा झा एवं फैजान उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री झा ने अपने संबोधन में कहा की गोड्डा में कैब की शुरुआत हुई जिसकी चाहत यहां के लोगों को मुद्दत और शिद्दत से थी। कहा कि यह जनसरोकार से जुड़ा व्यवसाय है और जनसरोकार से जुड़ा व्यवसाय ही सर्वोत्तम व्यवसाय है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें