Hansdiha News: विद्यास्थली आवासीय प्रतियोगिता निकेतन हंसडीहा में सरस्वती पूजा

ग्राम समाचार, हंसडीहा (झारखंड)। सोमवार को विद्यास्थली आवासीय प्रतियोगिता निकेतन हंसडीहा में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर वसंत उत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कपूर ने की कार्यक्रम के सफल संचालन एवं मंच संचालन की संपूर्ण व्यवस्था कुमारी विभा,विवेक कुमार,आस्था वर्मा एवं सभी शिक्षकों के द्वारा किया गया कार्यक्रम के आरंभ से पूर्व माँ सरस्वती की भव्य पूजा अर्चना वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ की गई उसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस निरीक्षक विशुनदेव पासवान हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह  जिला परिषद सदस्य सरैयाहाट बालमुकुंद यादव स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक सौरभ सुमन, ग्रामीण बैंक हंसडीहा के शाखा प्रबंधक शशि कुजूर इंडसइंड बैंक दुमका के शाखा प्रबंधक पवन राणा एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस उत्सव पर माँ सरस्वती से जुड़ी विभिन्न गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों को रात भर खूब झुमाया बच्चों ने भक्ति गीत में जमकर डांस किया छात्रों का उत्साह वर्धन करने के लिए देवघर एवं कोलकाता से आए कलाकारों ने भी बच्चों को खूब झुमाया हमारे पूर्ववर्ती छात्र चंदन कुमार,आदर्श कुमार एवं आदरणीय अभिभावकों ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं पढ़कर देश का नाम रोशन करेंगे आज बदलते समय के साथ जिस तरह से शिक्षा की मांग बढ़ गई है उस दौर में बच्चों को बेहतर शिक्षा देना जरूरी है पुलिस निरीक्षक सर ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि आज सोशल मीडिया के चंगुल में आकर अधिकतर बच्चे अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं जिससे दूर रहने की जरूरत है सबसे अधिक किताबों से जुड़कर रहने की जरूरत है प्रतियोगिता का दौर चल रहा है कड़ी लग्न एवं मेहनत के साथ अगर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर आगे आने वाले दिनों में सफलता मिलेगी इस अवसर पर हंसडीहा के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें