हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की भीड़ रही। कनीना नगरपालिका चुनाव के लिए अंतिम दिन नौ प्रधान तथा 51 पार्षद प्रत्याशियों सहित कुल 60 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फॉर्म भरा।
हरियाणा में दो मार्च को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन शहर में काफी गहमागहमी रही। प्रत्याशी दलबल के साथ अपना अपना नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे। कनीना नगरपालिका चुनाव के लिए अंतिम दिन 51 पार्षद और नौ प्रधान प्रत्याशियों सहित कुल 60 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। तहसील कार्यालय में चुनाव अधिकारी जितेंद्र अहलावत और अतिरिक्त चुनाव अधिकारी डीएस दुग्गल को सभी दस्तावेज पूरे कर फॉर्म सबमिट कराया। हालांकि नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण कई प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिस कारण शहर की सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति देखने को मिली। नगरपालिका प्रधान पद के लिए कई उम्मीदवारों ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया तथा अपने कार्यालय से लेकर चुनाव कार्यालय एसडीएम ऑफिस तक भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई।
नगर पालिका कनीना चुनाव को लेकर सोमवार को आखिरी दिन था। इसके बाद मंगलवार को फार्मों की जांच होगी। 19 फरवरी बुधवार को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे और इसी दिन दोपहर बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूचि जारी कर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। बुधवार को सभी प्रधान और पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दे दिए जाएंगे। कनीना नगर पालिका चुनाव अधिकारी जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया की 17 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। 18 फरवरी को फार्मों की छटनी होगी तथा दो मार्च को मतदान होगा।
आपको बता दें कि कनीना नगर पालिका में कुल 14 वार्ड हैं। प्रधान पद इस बार महिला के लिए आरक्षित है। यहां करीब 10413 शहरी मतदाता हैं। जो प्रधान व पार्षद का चुनाव करेंगे। चुनाव के लिए 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद दीपक चौधरी तथा सरिता सिंह आदि उम्मीदवारों ने कनीना नगरपालिका क्षेत्र के मुद्दे गिनाएं और अपना विजन बताया। उम्मीदवारों ने क्या कुछ कहा आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी।
इस मौके पर मोहित, नीरज चौधरी, प्रशांत, जोगेंद्र उर्फ सोनू तथा धीरज चौधरी सहित बड़ी संख्या में समर्थक और लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें