मुंबई। अर्जन सिंह औजला ने शाहरुख़ ख़ान के साथ अपने अनुभवों को याद करते हुए बताया कि कैसे उनका पहला मिलना बहुत खास था। 2010 में आयी फिल्म माय नेम इज़ ख़ान में अर्जुन ने शाहरुख़ और काजोल के बेटे समीर का किरदार निभाया था।
अर्जन ने एक साक्षात्कार में शाहरुख़ से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया, जो शूटिंग से कुछ दिन पहले महबूब स्टूडियो में हुई थी। इस दौरान एक फोटोशूट भी हो रहा था, और अर्जन ने बताया कि स्टूडियो में जैसे ही शाहरुख़ ख़ान ने कदम रखा, वहां मौजूद सभी लोग अचानक शांत हो गए थे।
अर्जन ने कहा, “मैं शाहरुख़ सर से शूटिंग शुरू होने से पहले मिला था। हम महबूब स्टूडियो में थे, जहां एक फोटोशूट हो रहा था। उस वक्त शाहरुख़ सर ने जब स्टूडियो में कदम रखा, तो वहां मौजूद लोग एकदम स्थिर हो गए थे। हर कोई बस उनकी ओर देख रहा था। हम दोनों ने साथ में कुछ तस्वीरें खिंचवाईं, और शाहरुख़ सर बहुत दयालु और विनम्र थे। उन्होंने मुझसे पूछा, 'क्या तुम असहज हो?' क्योंकि वो सिगरेट पी रहे थे।"
यह घटना अर्जन के लिए एक यादगार अनुभव रही, और वह शाहरुख़ के साथ अपने पहले मिलन को कभी नहीं भूल सकते।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें