ग्राम समाचार,पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:,- थाना क्षेत्र अंतर्गत तरडीहा के सुंदर नदी पुल के किनारे एक अज्ञात शिशु का शव मिला है। अज्ञात शिशु के शव को दो हिस्सों में सुंदर पुल के किनारे पाया गया है। जैसे ही शव मिलने की सूचना आस पास के लोगों को मिली यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया।
नवजात के शव को देखने के लिए पूल के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीक के थाना को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अज्ञात नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि इस मामले की सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं नवजात का शव मिलने से अगल बगल में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी।
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें