ग्राम समाचार,पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गत सोमवार को बारह अवैध मवेशी लद जप्त पिकअप वेन और उसका ड्राइवर आसनबनी गोड्डा निवासी सलीम अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र अख्तर अंसारी पर सहायक अवर निरीक्षक विजय हांसदा के द्वारा पथरगामा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जप्त मवेशी में पांच बाछी, तीन बैल और चार गाय शामिल है। गिरफ्तार ड्राइवर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और पिकअप वैन को जप्त कर थाना में रखा गया है। विजय हसदा ने अपने बयान में बताया कि 23 फरवरी को वह रात्रि ड्यूटी में था उसी क्रम में सुंदर मोर में प्रभारी का फोन आया कि चिलरा में ग्रामीणों के द्वारा मवेशी लदा पिकअप वैन को रोक कर रखा गया है। वहां पहुंचकर जब उनके द्वारा मवेशी और पिकअप वैन का कागजात मांगा गया तो ड्राइवर के द्वारा वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तत्पश्चात मवेशी और ड्राइवर सहित पिकअप वैन को थाना लाया गया।
Pathargama News: अवैध मवेशी लदे पिक अप वेन और ड्राइवर पर मामला दर्ज
ग्राम समाचार,पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गत सोमवार को बारह अवैध मवेशी लद जप्त पिकअप वेन और उसका ड्राइवर आसनबनी गोड्डा निवासी सलीम अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र अख्तर अंसारी पर सहायक अवर निरीक्षक विजय हांसदा के द्वारा पथरगामा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जप्त मवेशी में पांच बाछी, तीन बैल और चार गाय शामिल है। गिरफ्तार ड्राइवर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और पिकअप वैन को जप्त कर थाना में रखा गया है। विजय हसदा ने अपने बयान में बताया कि 23 फरवरी को वह रात्रि ड्यूटी में था उसी क्रम में सुंदर मोर में प्रभारी का फोन आया कि चिलरा में ग्रामीणों के द्वारा मवेशी लदा पिकअप वैन को रोक कर रखा गया है। वहां पहुंचकर जब उनके द्वारा मवेशी और पिकअप वैन का कागजात मांगा गया तो ड्राइवर के द्वारा वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तत्पश्चात मवेशी और ड्राइवर सहित पिकअप वैन को थाना लाया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें