केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के जन्मदिन पर रेवाड़ी में कुतुबपुर स्थित प्रजापति धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राव समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने राव की लंबी उम्र की कामना की।
गुरुग्राम से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन पर रेवाड़ी सहित दक्षिणी हरियाणा में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कहीं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया तो कहीं जरूरतमंदों को भोजन करवाकर जन्मदिन मनाया गया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रामपुरा तथा दिल्ली स्थित आवास पर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गुलदस्ता लेकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे। हालांकि कुछ दिन पूर्व तीन फरवरी को जयपुर में राव इंद्रजीत की छोटी बहन सुधा यादव का निधन होने के चलते कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा सका जिस कारण पहले से निर्धारित कार्यक्रम रक्तदान शिविर आदि ही हो पाए।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के 76वें जन्मदिन पर रेवाड़ी में कुतुबपुर स्थित प्रजापति धर्मशाला में उनके समर्थको द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजक प्रदीप भार्गव और संजय प्रधान प्रजापति ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह दक्षिणी हरियाणा के बहुत लोकप्रिय एवं कद्दावर नेता हैं उनके जन्मदिन पर हर वर्ष केक काटकर और कई प्रकार के आयोजन कर राव का जन्मदिन मनाया जाता है लेकिन इस बार उनकी बहन के निधन के कारण शोक के चलते कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है। रेवाड़ी कुतुबपुर स्थित प्रजापति धर्मशाला में आज रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमें प्रजापत समाज की ओर से युवा टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया है क्योंकि रक्तदान महादान है रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके और रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए इसी सोच के साथ हर वर्ष इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़कर इस पुनीत कार्य में भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नागरिक अस्पताल से ब्लड बैंक की टीम, प्रदीप भार्गव, संजय प्रजापति प्रधान, कृष्ण मुरारी, सतीश कुमार, रमेश प्रधान, रमेश खजांची, धर्मवीर, बुधराम, अजय रंगा, भवानी राम, हरद्वारी, बिंदु गुप्ता, मधु भार्गव, अशोक शर्मा, सुनील प्रजापत, अशोक शर्मा तथा महेंद्र सिंह भांडौर सहित बड़ी संख्या में राव समर्थक कार्यकर्ता एवं रक्तदाता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें