भिवानी में 7 से 9 फरवरी तक पावर लिफिटंग इंडिया फैडरेशन द्वारा आयोजित पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिला के गांव बालघन कलां निवासी दुष्यंत सुपुत्र श्री मुकेश कुमार ने जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन किया है। दुष्यंत ने 74 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 245 कि.ग्रा. की स्कवेट, 127.5 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस तथा 245 कि.ग्रा. की डैड लिफट लगा कर स्वर्ण पदक जीता है।
अपनी उपलब्धि के साथ दुष्यंत एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के महानिदेशक तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे जहां अमित स्वामी ने दुष्यंत को सम्मानित करते हुए कहा कि दुष्यंत ने अपनी मेहनत व दृढ़ संकल्प के बलबूते यह उपलब्धि हासिल की है। अमित स्वामी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि ग्रामीण अंचल के युवा खेलों तथा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नई-नई उपलब्धियां अर्जित कर रहे हैं। अमित स्वामी ने दुष्यंत को उनके भविष्य के लिए शुभ-कामनाएं देते हुए उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर जिले के दिव्यांग पावर लिफिटंग खिलाड़ी संजय पहलवान ग्राम जलियावास विशेष रुप से उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें