Rewari News :: मार्टियर जी आर एकेडमी की स्प्रिचुअल कम करियर लैब में आध्यात्मिक शिक्षा देकर विद्यार्थियों को बनाया जा रहा संस्कारी



रेवाड़ी के ढालीयावास रोड भक्ति नगर स्थित मार्टियर जी आर एकेडमी में आध्यात्मिक लैब शुरू की गई है। स्कूल प्रबंधन की माने तो बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक सहित सर्वांगीण विकास के लिए यह लैब शुरू की गई है। 



स्कूल प्रबंधन का दावा है कि यह स्प्रिचुअल लैब बच्चों को आध्यात्मिक शिक्षा देकर उनमें संस्कार विकसित करने का काम करेगी। विद्यालय की चेयरपर्सन प्रवीण यादव, एडमिन अनुराग सिंह तथा महिपाल सिंह यादव आदि ने बताया कि मार्टियर जी आर एकेडमी में ना केवल विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राई स्पोर्ट्स स्कूल तथा मिलिट्री स्कूल सहित सभी फाउंडेशन कोर्स की तैयारी कराई जाती है बल्कि स्प्रिचुअल कम करियर लैब के माध्यम से बच्चों को इमोशनली इंटेलिजेंट बनाने पर फोकस किया जाता है। 



उल्लेखनीय हैं कि माटि॔यर जीआर अकादमी की 8वी कक्षा में अध्ययन कर रही छात्रा पर्वतारोही आराध्या ने हाल ही में उत्तराखंड की तरह हजार छह सौ फीट ऊंची चोटी चोपटा पीक को फतेह कर तिरंगा लहराया तथा अपने माता-पिता के साथ अपनी मार्टिर जी. आर अकादमी को भी गौरवान्वित किया है। छात्रा पर्वतारोही ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपनी अकादमी की प्राचार्या डॉ प्रवीन को दिया जिनके मार्गदर्शन तथा प्रेरणादायी हौसला अफजाई के फलस्वरूप ही वह इसे फतेह कर पाई। 



इस एकेडमी में पढ़ने वाले एक छात्र चिराग दहिया में उल्टी नोट बुक पकड़कर सीधा लिखने की कला है। इसके अलावा एकेडमी के कई होनहार छात्र आंखों पर पट्टी बांधकर कार्ड को स्पर्श कर उस पर लिखे नंबर अथवा चित्र को पहचानकर बताने की कला हैं।



एकेडमी की प्राचार्य प्रवीण यादव एडमिन अनुराग सिंह तथा महिपाल आदि ने स्प्रिचुअल लैब को दीवार पर लिखे डायग्राम के माध्यम से विस्तार से बताया।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति