Rewari News :: बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन 15 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा



ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी 11 फरवरी :: बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आखिरी दिन पांच पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मत पत्रों की छटनी का कार्य भी किया गया जिसमें सभी मत पत्रों को सही माना गया। सबसे ज्यादा प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि उप प्रधान पद तथा सचिव पद के लिए के लिए तीन-तीन प्रत्याशी तो कोषाध्यक्ष व सह सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं।



बार चुनाव में मंगलवार को बार काउंसिल आफ इंडिया से अपना मताधिकार एवं बार सदस्यता रद्द होने के बाद उस पर रोक लगाकर पूर्व प्रधान शमशेर यादव ने भी प्रधानी पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधान शमशेर यादव की बार सदस्यता जिला बार एसोसिएशन ने निरस्त कर दी थी। जिसके खिलाफ बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा ने भी अपने आदेश में सदस्यता निरस्ती पर मोहर लगा दी थी। लेकिन बार काउंसिल आफ इंडिया के आदेश के अनुसार शमशेर यादव की सदस्यता निरस्त करने के आदेश पर रोक लगाते हुए उन्हें चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने के आदेश दे दिए गए। इतना ही नहीं शमशेर यादव ने अपने दल बल के साथ अपना नामांकन पत्र। मंगलवार को दूसरे दिन नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रधान पद हेतु गजराज सिंह, हुकम चंद, शमशेर यादव, सुजान सिंह, विश्वामित्र यादव ने अपने नामांकन दिए हैं। 



जबकि उप प्रधान पद के लिए सत्यपाल, सुमन यादव, विजय सिंह यादव सचिव पद के लिए मनोज कुमार, रमेश कुमार, सुखराम सह सचिव पद के लिए मोनू कुमार, सपना कुमारी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए चिराग शर्मा व रोहित यादव ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। निर्वाचन टीम के अधिकारियों ने नामांकन पत्र की छंटनी के बाद सभी नामांकन पत्रों को सही स्वीकार करते हुए अंतिम सूची जारी की। इसमें सभी पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे हैं। नामांकन पत्र की छंटनी के बाद 13 फरवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन पत्र की वापसी के बाद 28 फरवरी 2025 को जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में सुबह 8 से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।



निर्वाचन टीम के चुनाव अधिकारी सतीश डागर, अश्विनी कुमार तिवारी, चरण सिंह, चंदन सिंह यादव, शमशेर सिंह यादव तथा नरेश कुमार यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार प्रधान पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। आज सुबह से ही कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा और प्रत्याशी नामांकन भरने के लिए कई अधिवक्ताओं सहित बार एसोसिएशन कार्यालय में पहुंचे। एक मत ज्यादा होने के कारण अब 1876 मतदाता पांच पद के लिए अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति