रेवाड़ी जिले के खोल खंड के गांव पाली के धार्मिक स्थान नीमड़ी वाले बाबा धाम पर एक नव निर्मित सत्संग हाल का उदघाटन आज प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर एमएल रंगा ने किया। इस हाल का निर्माण समाजसेवी संजीव यादव ने अपने पूर्वजों ओर अपने पिता स्वर्गीय निहाल सिंह जेलदार की याद में करवाया। स्वर्गीय निहाल सिंह का परिवार सदा से ही सामाजिक, ओर धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहता आया है! नीमड़ी वाले बाबा कमेटी के सदस्यों ओर ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्गीय निहाल सिंह क्षेत्र के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे ओर खेलो को खूब बढ़ावा दिया। बीमारी के बावजूद भी उनमे खेलो के प्रति जुनून रहता था।
इस मोके डॉक्टर रंगा ने इस सराहनीय कार्य के लिए संजीव यादव को बधाई देते हुए कहा कि हर इंसान को धार्मिक ओर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग राय सिंह ने की। इस मोके पर शिक्षाविद ओर भूगोलवेता कंवर सिंह ने भी लोगों धार्मिक कार्यों के लिए प्रेरित किया कमेटी के सदस्य निरंजन लाल ने सभी का आभार जताया। इस मोके पर मेहर चंद, कृष्ण, ओमप्रकाश, धर्मपाल, दयाराम, जगदीश, भानी सहाय, वेदप्रकाश, दिनेश ओर विजय सिंह हवलदार आदि मौजूद रहे!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें