Rewari News :: अहिल्या देवी होलकर जी की त्रिशताब्दी पर KLP ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन होगा

रेवाड़ी में अहिल्या देवी होल्कर जी की त्रिशताब्दी पर भव्य प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन 26 फरवरी को होगा। संस्था की ओर से प्रैस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई।



रेवाड़ी में लोकमाता पुण्यश्लोका अहिल्या देवी होल्कर जी की त्रिशताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर 26 फरवरी बुधवार को एक भव्य प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 03:00 बजे ऑडिटोरियम, के.एल.पी. कॉलेज, दिल्ली रोड, रेवाड़ी में आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु रेवाड़ी के नाई वाली चौक स्थित सैंड पाइपर टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी गई।



प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के जिला प्रचार प्रमुख योगेश जी, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर.बी. यादव, सह संयोजक संजय डाटा और सह संयोजिका सीए निधि गौतम जी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस सम्मेलन में लोकमाता अहिल्या देवी होल्कर जी के जीवन और आदर्शों पर आधारित एक लघु नाटिका और एक विशेष चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में उनके योगदान और प्रेरणादायक जीवन को उजागर किया जाएगा।



सम्मेलन में अनेक प्रतिष्ठित और सम्मानित हस्तियां अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री श्रीमती दीपा मलिक जी करेंगी, जो भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की पूर्व अध्यक्ष हैं। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आंचल जैन जी (सीईओ, पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड) अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगी। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती अनुपमा अंजलि जी (जिला अतिरिक्त उपायुक्त, रेवाड़ी), भारतीय महिला मुक्केबाज श्रीमती स्वीटी बूरा जी और प्रगतिशील किसान श्रीमती बनारसी देवी जी शामिल होंगी। इनके अलावा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेंद्रपाल जी रहेंगे, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।



इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथि लोकमाता अहिल्या देवी होल्कर जी के जीवन, उनके संघर्ष और समाज में उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों पर अपने विचार साझा करेंगे। यह आयोजन समाज को प्रेरणा देने वाला और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला होगा। आयोजन की सफलता के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें