ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत केंद्र सरकार के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने त्रिभाषा फार्मूले को कक्षा दसवीं तक लागू करने के लिए एक आदेश जारी किया है। इस आदेश से न केवल हरियाणा के छात्र लाभान्वित होंगे। अपितु प्रतिवेशी राज्यों के विद्यार्थी भी कहीं न कहीं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर रेवाड़ी जिले के प्रधान विक्रम शास्त्री जी के नेतृत्व में सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री अनिल कुमार शास्त्री की अध्यक्षता व श्री प्रमोद शास्त्री संस्कृत भारती प्रांत मंत्री के मुख्य आतिथ्य में एक लघु संगोष्ठी का आयोजन किया।
जिसमें त्रिभाषा फार्मूला लागू करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से हमारे प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, रेवाड़ी विधायक आदरणीय श्री लक्ष्मण सिंह यादव व वर्तमान विधानसभा में संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण करने वाले सभी विधायकों के सार्थक प्रयासों की सराहना की और सभी का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार शास्त्री जी सेवानिवृत्त प्राचार्य, श्री विक्रम कुमार शास्त्री जी जिला प्रधान संस्कृत अध्यापक संघ, डॉ रामफल शास्त्री प्राचार्य भूतपूर्व अध्यक्ष भारत संस्कृत परिषद मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, कोषाध्यक्ष प्रान्तीय संस्कृत आयाम, श्री मोतीराम शास्त्री जिला अध्यक्ष संस्कृत आयाम रेवाडी, श्री महेश कुमार शास्त्री, प्राध्यापक, श्री नित्यानंद शास्त्री, श्रीमती सुदेश यादव, श्रीमती मीना रानी,, श्रीमती सविता आदि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर इस सफलता के लिए एक दूसरे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें