रेवाड़ी जिले में भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल हरियाणा संबंधित AITUC की रेवाड़ी कंपनी बाग स्थित कार्यालय में बैठक हुईं जिसमें राज्य महासचिव विनोद की अध्यक्षा में हुई मंच संचालन राज्य अध्यक्ष विक्रम सिंह ने किया साथ में प्रदेश कोष अध्यक्ष सुनील मंडल रहे। जिससे पुरानी कार्यकारिणी को रद्द करके नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष सतीश कुमार नाहर और पुराने महासचिव वीपी दहिया को बदल कर नया महासचिव संजय कुमार को बनाया गया।
कोषाध्यक्ष विजयपाल मीडिया प्रभारी रामफल कार्यालय सचिव संजीव कुमार धारूहेड़ा सचिव सुनीता खंडोडा, सुन्दर खंडोडा, सहसचिव पूनम करनावास, रेखा धारूहेड़ा कार्यकारिणी सदस्य सतबीर डहीना, रमेश कुमार, राजबाला, कैलाश, अशोक कुमार, मुकेश कुमार खंडोरा आदि लोगो की कार्यकारिणी बनाई गई और साथ में राज्य महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने वीपी दहिया को गुरुग्राम जिला की कमान संभालने को कहा ओर श्रमिको को एक होकर भ्रष्ट सरकार के खिलाफ़ हर जिला में आंदोलन करने को कहा ओर रेवाड़ी जिला के पूर्व महासचिव वीपी दहिया ने नई जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य को शुभकामनाएं दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें