Rewari News :: विधायक ने स्वच्छता अभियान को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक की

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सफाई अभियान को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक की। अब प्रत्येक निजी स्कूल एक चौराहा लेगा गोद, विधायक के सफाई अभियान को लगेंगे पंख। 



रेवाड़ी के विकास और सफाई अभियान को अब पंख लगेंगे। इसको लेकर गढ़ी बोलनी रोड स्थित पी.डबल्यू.डी. रेस्ट हाउस में स्वच्छता अभियान पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जिले की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता "आई लव रेवाड़ी" मुहिम के संयोजक पत्रकार प्रदीप नारायण द्वारा की गई। बैठक में शहर में चल रहे सफाई अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ओर इसे ओर बेहतर बनाने के लिए स्कूल मुखियाओ से सुझाव मांगे गए। 



रेवाड़ी शहर में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान को लेकर फीड बैक लिया गया और एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। बैठक में नगर परिषद सफाई निरीक्षक कॉर्डिनेटर की ओर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके अलावा कचरे से खाद बनाने के लिए गीले और सूखे कचरे को अलग अलग डालने के बारे में चर्चा की गई। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बैठक में सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि निजी स्कूल संचालकों को अपने अपने स्कूल परिधि में आने वाले एक या एक से अधिक चौक गोद लेने को कहा गया। 



जिस पर सभी स्कूल मालिक सहमत हुए और अपने स्कूल के साथ लगते चौराहे गोद लेने को तैयार हो गए। जिस स्कूल के नजदीक जो चौराहा लगता होगा इसकी साफ सफाई और रख रखाव की जिम्मेदारी बकायदा उस विद्यालय की रहेगी जिसको लेकर उस चौराहे पर संबंधित विद्यालय द्वारा अपने विद्यालय के नाम की पट्टिका यानी बोर्ड भी लगाया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव तथा उसके पूर्व विधायक पुत्र चिरंजीव राव पर निशाना साधा। 



कैप्टन अजय यादव द्वारा पिछले दिनों विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान पर दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे तो झाड़ू हाथ में लेकर फोटो खिंचवाने का शोक नहीं है इतने साल से बाप बेटे विधायक और मंत्री रह चुके हैं उन्होंने तीस साल रेवाड़ी को क्या दिया। विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि भजन गाना और हरमोनियम बजाना एक कला है जो मैं कर सकता हूं वे दोनों पिता पुत्र मेरे साथ आए मैं भजन गाऊंगा और वे हारमोनियम बजाएंगे तभी सुर मिलेगा। इस दौरान निजी स्कूल संचालकों ने अपनी मांगों का एक पत्र विधायक को सौंपा जिस पर विचार करने का आश्वासन दिया गया।



इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतलुज स्कूल से रामपाल यादव, संरक्षक एसडी स्कूल खोरी से जवाहरलाल दुहन, राज इंटरनेशनल स्कूल से जिला प्रधान नवीन सैनी, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल से अनिरुद्ध सचदेवा, पाथ फाइंडर से संदीप यादव, गोमती पब्लिक हाई स्कूल से शिवचरण यादव, प्रथम इंटरनेशन स्कूल से उद्यम सिंह, सरस्वती विद्या निकेतन से राजेश यादव, डीएन स्कूल से रामावतार यादव, वीआईपी स्कूल से नवीन कुमार, विवेकानंद स्कूल चिल्हड़ से दिनेश कुमार, एकेडमी बोहतवास भोंदू से अमित यादव, नोबल स्कूल धारूहेड़ा से कुशल यादव, राव सुल्तान सिंह पब्लिक स्कूल से श्रीनिवास यादव, राव दिनाराम हालुहेड़ा से कृष्ण कुमार, ज्ञान ज्योति स्कूल काकोड़ियां से अशोक कुमार, विवेकानंद स्कूल से रीना यादव तथा पूनम यादव के अलावा भाजपा नेता कमल निम्बल, नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी EO मनोज यादव, जितेंद्र जीतू जेई तथा पंचम आदि उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें