रेवाड़ी के ढ़ालियावास रोड भक्तिनगर स्थित माटि॔यर जीआर अकादमी की 8वी कक्षा में अध्ययन कर रही छात्रा पर्वतारोही आराध्या सुपुत्री श्री जितेंद्र ने मात्र 12 वर्ष की आयु में ही उत्तराखंड की चोटी चोपटा पीक जिसकी ऊचाई लगभग 13 हजार 600 फीट है को फतेह कर तिरंगा लहराया तथा अपने माता-पिता के साथ अपनी मार्टिर जी. आर अकादमी को भी गौरवान्वित किया। छात्रा पर्वतारोही ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपनी अकादमी की प्राचार्या डॉ प्रवीन को दिया जिनके मार्गदर्शन तथा प्रेरणादायी हौसला अफजाई के फलस्वरूप ही वह इसे फतेह कर पाई।
छात्रा पर्वतारोही की इस शानदार कामयाबी पर प्राचार्या डॉ प्रवीण तथा कॉर्डिनेटर सूबेदार (शिक्षा अनुदेशक) श्री महिपाल व स्टाफ के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी तथा आने वाले समय में उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनको आशीर्वाद दिया। इस होनहार पर्वतारोही छात्रा अराध्या पर मार्टिर जी. आर अकादमी परिवार को फक्र व गर्व है। आपको बता दें कि इससे पूर्व आराध्या दिल्ली से मुंबई तक साइक्लिंग कर एकेडमी का नाम रोशन कर चुकी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें