Rewari News :: हॉप क्लब संस्था की ओर से मोती चौक पर 18वाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया



रेवाड़ी में हॉप क्लब संस्था की ओर से 18वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मोती चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना पोपली ने शिरकत की। 



रेवाड़ी में हॉप क्लब संस्था की ओर से शहर के ऐतिहासिक मोती चौक पर 18वाँ रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बढ़ चढ़ कर रक्तदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा वंदना पोपली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि वंदना पोपली और संस्था पदाधिकारी राजेश अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर एवं श्री श्याम प्रभु की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वंदना पोपली ने बैज लगाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। संस्था पदाधिकारीयों की ओर से रक्तदाताओं के साथ मीडिया को भी सम्मानित किया गया।



हॉप क्लब द्वारा आज रविवार को मोती चौक घंटेश्वर मंदिर के पास 18वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष वंदना पोपली जी द्वारा रिबन काट कर किया गया और रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। वंदना पोपली ने रक्तदान को महादान बताया और सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक था।



शिविर में लगभग 146 लोग रक्तदान के लिए आए पर इनमें से 121 लोग ही रक्तदान कर पाए। हॉप क्लब द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी और सरकारी बल्ड बैंक रेवाड़ी के साथ हॉप क्लब के राजेश कुमार अग्रवाल, रवींद्र गोयल, रवि सहगल, गोपाल, गौरव सैनी, संजय वर्मा, राकेश वत्स, रमेश कुमार, पम्मी, संतोष कुमार, इंद्रजीत खंडेलवाल, आशु आदि सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्षा वंदना पोपली ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है क्योंकि हमारे द्वारा दिए गए रक्त के द्वारा के अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है इसलिए हम सभी को इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हॉप क्लब संस्था 18 साल से यह पुनीत कार्य कर रही है।



कोरोना काल में भी संस्था की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना एवं कपड़े आदि वितरित किए गए। पिछले वर्ष संस्था ने माजरा एम्स शिलान्यास की खुशी में रक्तदान शिविर लगाया था। इससे पूर्व पुलवामा हमले की बरसी पर भी शहीदों की याद में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा चुका है। उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि हॉप क्लब संस्था जरूरतमंदों के लिए एक होप बनकर आई है। जिस तरह जीवन के लिए सांस लेना आवश्यक है वैसे ही रक्त की एक-एक बूंद जरूरी है। इसे जरूरत पड़ने पर पूरा करने के लिए हॉप जैसी संस्था कार्य कर रही है। 



होप संस्था के प्रधान राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि 2005 में मोहल्ला चौधरीवाड़ा में अपने घर पर ही कार्यालय बनाकर होप क्लब नाम से जरूरतमंद लोगों तक रक्तदाताओं को पहुंचाने के लिए होप क्लब नाम से संस्था शुरू की थी। इसी नाम से वाट्सएप पर भी 400 से अधिक जोड़कर ग्रुप बनाया गया है। राजेश कुमार ब्लड डोनर्स को संस्था से जुड़े लोगों के संपर्क शहर के विभिन्न अस्पतालों लैब से लेकर बड़ी संख्या में अन्य लोगों से है। यहां से रक्त की जरूरत पड़ने वाले संबंधित रोगी की जानकारी मिलते ही संस्था द्वारा जरूरतमंद तक ग्रुप के माध्यम से डोनर को पहुंचाया जाता है। संस्था से जुड़े डोनर यह कार्य निशुल्क करते हैं।



उन्होने बताया कि संस्था द्वारा हर साल में 2-3 ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाता है और फिर बड़ी संख्या में रक्त एकत्रित करके इसे ब्लड बैंक में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए दिया जाता है। अभी तक संस्था और संस्था से जुड़े लोगों के माध्यम से चार हजार यूनिट से भी अधिक रक्त को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा चुका है।



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति