पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शनिवार को दो दिवसीय होम लोन एवं सूर्य घर ऋण योजना एक्सपो का आयोजन किया गया। रेवाड़ी में पीएनबी की ओर से शहर के पॉपुलर प्लेस बीएमजी मॉल परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। रेवाड़ी में इस होम लोन मेले का शुभारंभ एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया। आपको बता दें कि यह लोन मेला शिविर 8 फरवरी तक चलेगा। होम लोन एक्सपो मेला शुक्रवार और शनिवार को पूरे भारत के 150 शहरों में आयोजित किया गया है जिसका मकसद नागरिकों को बैंक के विभिन्न ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा। किफायती ब्याज दरों पर अपना घर लेने के सपने को साकार करने की दिशा में यह मेला आयोजित किया गया है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह के साथ बैंक अधिकारी आरजू प्रवीण, दीपक महतानी तथा अरविंद यादव आदि ने संबोधित कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के गृह निर्माण और सोलर रूफटॉप लगाने के लिए सरल प्रक्रिया के तहत सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने के प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और देश के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि सोलर रूफटॉप योजना न केवल आर्थिक रूप से लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मिलेगी। जिससे बिजली बिलों में कमी आएगी और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। एसडीएम ने पीएनबी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों और आमजन तक बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इनका फायदा उठा सकें। जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक आरजू प्रवीण ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का उद्देश्य लोगों को घर बनाने और सौर ऊर्जा अपनाने में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी जिंदगी को अधिक किफायती और हरित बना सकें। उन्होंने जानकारी दी कि गृह ऋण 8.40 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध है। सोलर रूफटॉप लोन 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया जा सकता है।
रेवाड़ी सर्कल हेड दीपक महतानी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की होम लोन स्कीम के तहत किफायती ब्याज दर पर हर व्यक्ति का अपना घर बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी के तहत 10 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम को 10 वर्षों के लिए 7 प्रतिशत ब्याज दर पर स्थापित किए जा सकते है। लोन प्रक्रिया को न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और किफायती ऋण योजनाओं के माध्यम से अपने सपनों का घर बनाने और सौर ऊर्जा को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं। इस अवसर पर डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, पीएनबी के मंडल प्रमुख दीपक महतानी, एजीएम हेड ऑफिस पीएनबी श्रीमती आरजू प्रवीण, जोनल ऑफिस चंडीगढ़ से अरविंद यादव, डिप्टी सर्कल हेड विजय पाल यादव, चीफ मैनेजर कंवल नैन सिंह, चीफ मैनेजर अनिल दहिया, चीफ मैनेजर देवेंद्र यादव तथा जयप्रकाश यादव, कनिष्क, गरिमा, सुभाष तथा गोविंद सहित बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और मार्केटिंग टीम कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें