रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित केएलपी (किशनलाल पब्लिक) कॉलेज के आइक्यूएसी और रिसर्च सेल के संयुक्त तत्त्वावधान में 6 और 7 मार्च को बहुविषयक दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा द्वारा अनुमोदित, 'समावेशी दृष्टिकोण: विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी का उभरता हुआ अंतर्संबंध' विषय पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 11 देशों के 300 से अधिक विद्वान, शोधकर्ता, शिक्षाविद, उद्योग-पेशेवर और छात्र हाइब्रिड माध्यम से प्रतिभागिता करेंगे।
कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने कहा कि अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को समर्पित किशनलाल पब्लिक कॉलेज इस परिवर्तनकारी सम्मेलन की मेजबानी पर गर्व करते हुए सभी प्रतिभागियों को इस समृद्ध अनुभव का हिस्सा बनने, अपनी अंतर्दृष्टि प्रदान करने तथा पारंपरिक सीमाओं से परे सार्थक वार्तालाप में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है।
सम्मेलन की समन्वयक डॉ. अनुराधा दीपक के अनुसार यह सम्मेलन विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों और विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैसे एकीकृत दृष्टिकोण भविष्य को आकार दे सकते हैं साथ ही उद्योगों और शैक्षणिक विषयों में प्रगति को आगे बढ़ा सकते हैं।
कॉन्फ्रेंस को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए संयोजक डॉ. दिनेश कुमार, आयोजन सचिव राकेश कुमार, तकनीकी संयोजक डॉ. संजय कुमार, सह संयोजिका डॉ. मंजू गर्ग और डॉ. ममता शर्मा तथा सह आयोजन सचिव डाॅ. पारुल मित्तल और डॉ. ऋचा शर्मा ने विभिन्न प्रभार संभाले।
उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के महानिदेशक और सम्मेलन के मुख्य संरक्षक राहुल हुड्डा, महाविद्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष और सम्मेलन के संरक्षक रिपुदमन गुप्ता, सह-संरक्षक और कार्यकारिणी उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता और कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा रस्तोगी ने आयोजन मंडल को इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के आयोजन हेतु अपनी अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें