Rewari News :: के.एल.पी. कॉलेज में हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का भव्य-समापन

रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के आइक्यूएसी और रिसर्च सेल के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का भव्य-दिव्य समापन हुआ। उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा द्वारा अनुमोदित, 'समावेशी दृष्टिकोण: विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी का उभरता हुआ अंतर्संबंध' विषय पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के प्लेनरी सेशन में मुख्य वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विजय कुमार ने डिजिटल वेस्ट को कम करते हुए हरित-घर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। 



अपने उद्बोधन में कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने कॉन्फ्रेंस संचालकों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया।



समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. तेज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान, कला और वाणिज्य का समागम नए शोधार्थियों के साथ-साथ सामाजिक उत्थान के लिए भी आवश्यक है। गेस्ट ऑफ ओनर, डीन अकेडमिक अफेयर्स, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय से डॉ. मंजू प्रूथी ने आयोजन मंडल को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।



पोस्टर प्रस्तुतियों में विज्ञान संकाय के बीएससी नॉन-मेडिकल चौथे सेमेस्टर के आकाश और सत्यम ने प्रथम स्थान, नेहा और अंजलि ने द्वितीय स्थान तथा बीसीए छठे सेमेस्टर के रितिका और बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर की कमलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय के द्वितीय सेमेस्टर की अंजलि और कामाक्षी ने प्रथम, कुमुद और पायल ने द्वितीय और बीए छठे सेमेस्टर की अंशु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय के छठे सेमेस्टर से मनीष कुमार और मुकुल जैन ने प्रथम, गुनगुन और प्रेरणा ने द्वितीय तथा चौथे सेमेस्टर की सुप्रिया और रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विभिन्न तकनीकी सत्रों में गवर्नमेंट कॉलेज खरखड़ा की असिस्टेंट प्रो. कविता तथा केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनु कुमार भांडोरिया संयुक्त रूप से तथा कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद प्रकाश साथ ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा की शोधार्थी कुमारी सुप्रिया की शोध पत्र प्रस्तुतियाँ सर्वश्रेष्ठ रही।



कॉन्फ्रेंस की समन्वयक डॉ. अनुराधा दीपक ने बताया कि विभिन्न सत्रों में 7 देशों से विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में 11 देशों के शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों के माध्यम से गंभीर एवं समसामयिक मुद्दों पर गहन अकादमिक चिंतन किया। आयोजन सचिव श्री राकेश कुमार ने कॉन्फ्रेंस की अकादमिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संयोजक डॉ. दिनेश कुमार ने कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

उद्घाटन सत्र के इस आयोजन का कुशल मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष और पत्रकारिता व जनसंचार विभाग की समन्वयक डॉ. ऋचा शर्मा ने किया। 



इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस संरक्षक और महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, सह-संरक्षक और कार्यकारिणी उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता और कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा रूस्तगी, प्रमिला भार्गव, अनिल रस्तोगी, अजय यादव, सुधीर चौधरी सहित शोधार्थी व महाविद्यालय की टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ के सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें