महेंद्रगढ़/रेवाड़ी:- हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रहा है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट ने महेंद्रगढ़ एरिया से एक नशा तस्कर को 8 ग्राम 62 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी रेवाड़ी यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमारी के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र कुमार (रेवाड़ी) के निर्देशन में स.उ.नि. सुरेश कुमार रेवाड़ी यूनिट अपनी टीम के साथ थाना सदर महेंद्रगढ़ एरिया के गाँव झगड़ोली बस अड्डा पर मौजूद थे की स.उ.नि. को गुप्त सूचना मिली की एक नशा तस्कर जो अपनी स्कूटी न. HR-34M-0402 पर बुचावास से नांगल हरनाथ रोड पर किसी को नशा सप्लाई करने के फ़िराक़ में है, अगर फोरन रेड की जाए तो नशीला पदार्थ स्मैक (हेरोइन) सहित काबू आ सकता है। जो सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को काबू किया गया। संदिग्ध द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर पुलिस टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उनकी मोजूदगी मे आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पायजामा की बाई जेब से नशीला पदार्थ स्मैक (हेरोइन) मिला। जिसका कुल वजन 8 ग्राम 62 मिलीग्राम हुआ। आरोपी को उसके वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान नीरज उर्फ ननू पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप मे हुई जो गाँव नांगल हरनाथ जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके आगामी तफतीश की जाएगी और आरोपी नशीला पदार्थ कहा से लेकर आया, किस को सप्लाई करना था और नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ साथ आमजन से अपील की है उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें