Bhagalpur news:विधायक गोपाल मंडल पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा डीएम को दिया आवेदन, 30 मार्च को सपरिवार आत्मदाह की कही बात


ग्राम समाचार, भागलपुर। जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर लाल बहादुर सिंह ने उनके खरीदगी जमीन पर किए गए अवैध कब्जा नहीं हटाने को लेकर सपरिवार 30 मार्च को तिलकामांझी चौक पर दिन के 11:00 बजे आत्मदाह करने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मैं लाल बहादुर सिंह पिता स्वर्गीय गिरजा प्रसाद सिंह तिलकामांझी हटिया रोड बैंक कॉलोनी थाना तिलकामांझी में रहता हूँ। मैंने अपने और पत्नी माधुरी प्रसाद के नाम से कुल रखवा 71.85 डिसमल जमीन जमाबंदी नंबर 749 से खरीद किया हूँ, जो चारो तरफ पक्की चारदीवारी से घिरा है। कुल रकवा में से 39.66 डेसिमल जमीन दिनांक 5 मई 2018 को प्रकाश चंद्र यादव को बेच दिया हूँ। विधायक गोपाल मंडल उर्फ नरेंद्र कुमार नीरज और आशीष मंडल पिता गोपाल मंडल ने जबरन उक्त जमीन में से पहले मेरे द्वारा बेचे हुए जमीन जो मुशहरी से सटा हुआ है पर द बिग डैडी नामक रेस्टोरेंट खोला। उस वक्त प्रकाश चंद्र यादव जेल में थे। पुनः जब मेरे बचे हुए 32.19 डिसमल जमीन पर बाउंड्री देकर कब्जा किया जा रहा था तो हम लोगों ने उक्त बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर गिरा दिया। जिसमें गोपाल मंडल के कहने पर दिलीप मंडल, धनंजय यादव, संजीव सिंह और आशीष मंडल सभी ने मिलकर हम लोगों को बुरी तरह से लाठी डंडे से मारकर मुझे मेरी पत्नी और मेरे बेटे वीर बहादुर को हाथ तोड़ कर जख्मी कर दिया था।

मेरे सहयोगी रवि कुमार उर्फ शरद यादव को गोली मार कर दाहिना आंख नाकाम कर दिया। जिसका बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उक्त घटना के बाद से हम लोग दहशत में रहने लगे। करीब 18 माह पूर्व से मेरे जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का मकान बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री बिहार, डी०जी०पी०, डी०आई०जी०, एस०एस०पी०, सिटी एस०पी० तथा बरारी थाना को आवेदन देकर गुहार लगाया कि अवैध कब्जा रोका जाए परंतु आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है‌। 30 मार्च के अंदर अवैध निर्माण नहीं हटाया गया और गोपाल मंडल की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हमलोग सामूहिक आत्मदाह करेंगे। 

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें