Bhagalpur news:शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के गोराडीह प्रखंड के स्वरूपचक गांव में रविवार को भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आप सबकी आवाज (राष्ट्रीय) आसा के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान सभा प्रभारी कहलगांव प्रसेनजीत कुमार सिंह उर्फ हंसल सिंह ने कहा कि शहीदों की चिता पर हर बरस लगेंगे मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशान होगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें सिर्फ उन शहीदों की शहादत को याद नहीं करना है, बल्कि ये भी सुनिश्चित करना है कि हम उनलोगों के बातों को अपने जीवन में उतार सकें।

भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे लोगों ने जिस स्वतंत्र भारत का सपना देखा था, वो पूरा करना हम सबों की जिम्मेदारी है। सिर्फ हर साल उनकी मूर्ति पर माला पहनाने से कुछ नहीं होगा। देश को शिक्षित होना है, महिलाओं को सशक्त होना है, किसानों को सबल होना है। हर हाथ को काम मिले, ये सुनिश्चित हो। हर लोग जात पात से ऊपर उठकर अपने गांव, प्रदेश के विकास के लिए सोच रखें। अगर शासक अत्याचारी हो तो भगत सिंह आदि क्रांतिकारी से सीख लेकर उनका प्रतिकार करना चाहिए। इस मौके पर विजय कुमार कुशवाहा, विनय कुमार सिंह अधिवक्ता, पंकज कुमार पूर्व पंचायत समिति, कन्हैया सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष, संजीव कुमार पासवान जिला महासचिव, राकेश कुमार बुध भाई नगर उपाध्यक्ष, सरपंच प्रभाष कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें