Bhagalpur news:खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए शाहनवाज़ हुसैन
ग्राम समाचार, भागलपुर। प्रसिद्ध खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह में रविवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सज्जादानशीं शाह फखरे आलम हसन के दावत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। सज्जादानशीं ने सैयद शाहनवाज का खानकाह में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सज्जादानशीं ने कहा कि रमजान रहमतों और मगफिरत का महीना है। यह मुबारक महीना लोगों के साथ हमदर्दी से पेश आने का महीना है। साथ ही गुनाहों से तौबा इस्तेगफार करने का महीना है। शाह हसन ने कहा कि इस मुबारक महीने में नेकियों की मौसमे बहार आ जाती है। जिसका आम असर यह होता है कि हर बंदा-ए-मोमिन गुनाह से बच कर नेकियों के रास्ते पर चलने लग जाता है। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि सैयद शाहनवाज हुसैन काफी लोकप्रिय शख्सियत है। जिनके द्वारा भागलपुर वालों के साथ साथ देश के अल्पसंख्यकों के लिए भी काफी विकास का कार्य करते हैं। इस मौके मौके पर सैयद साद हुसैनी, सैयद अली सज्जाद घीरन शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, मोन्टी जोशी बरदी खान, जिया रहमान, जेड हसन, नदीम हसन, सैयद अहमद, मिन्हाज शाह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें