मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
बड़ी संख्याओं में खानकाहों और मिल्ली जमात के लोगों ने की शिरकत
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार के मुखिया नीतिश कुमार के आवास पर रविवार को शानदार दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न खानकाहों के सज्जादानशीं, मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने सीएम के कार्यों पर भरोसा रखने वालों ने शिरकत की। एक ओर जहां बिहार के प्रसिद्ध खानकाहों के सज्जादानशींयों ने शरिक होकर राज्य की शांति व सलामती और आपसी भाईचारे के लिए खुदा से दुआ की। वहीं दूसरी ओर स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जमां खान और सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इशाद उल्लाह ने आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर देश की प्रसिद्ध खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के अगुवाई में जो एनडीए सरकार चल रही है इसमें बिहार में किसी नफरती और विभाजनकारी ऐजेंडों के लिए कोई जगह नहीं है। बल्कि यह कहना सही होगा कि बिहार समाजिक न्याय के साथ विकास की ओर अग्रसर है और राज्य तेजी से तरक्की कर रहा है। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बिहार में पूरी तरह कानून का वातावरण है। इस मौके पर इफ्तार से पूर्व सैयद शमीम मुनियमी ने दुआ करायी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न मिल्ली जमातों और खानकाहों के नुमाइंदे मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें