Rewari News :: जन शक्ति जागृति मंच की ओर से प्रेम व भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने का संदेश दिया

 

रेवाड़ी में जन शक्ति जागृति मंच ट्रस्ट की ओर से बुधवार को कालीमाता रोड स्थित कार्यालय में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। संस्था की ओर से कार्यक्रम में भाईचारे, प्रेम व आपसी सौहार्द के साथ रंगों को पर्व मनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में एक दूसरे के साथ फूलों व चंदन का तिलक लगाकर होली खेली गई। जन शक्ति जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका सोनी ने कहा कि सभी को गिले-शिकवे भुलाकर होली का पर्व मनाना चाहिए। 

रेवाड़ी में होली कार्यक्रम में मौजूद संस्था के सदस्य व अन्य।

उन्होंने जिले के नागरिकों से होली पर पक्कें रंगों का कम इस्तेमाल करके गुलाल, चंदन व फूलों से होली खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में गर्मी को मौसम शुरू हो रहा है, इसलिए सभी होली के पर्व पर पानी को व्यर्थ न बहाएं। इस मौके पर कमलेश सोनी, देवेंद्र कुमार, ललिता यादव, कृष्ण यादव, बीना छाबड़ा, राजवीर, पूनम, प्रकाश, भावना यादव, रितु शर्मा, ममता यादव, महेश गोयल, दीपक कुमार व आनंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें