राज इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन राजेंद्र सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमन्त सैनी व जनरल सेक्रेटरी जयश्री सैनी के स्वागत के साथ हुआ। मंच संचालन शिक्षिका कोपल के द्वारा किया गया। प्री प्राइमरी शिक्षिकाओं के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर शिक्षिका पूजा राजपूत, कोच कुनाल के साथ अन्य शिक्षकों ने भी शानदार प्रस्तुति देकर सबकी तालियाँ बटोरी।
स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाता है। यह पर्व हमें अपनी परंपराओं का सम्मान करना भी सिखाता है। इस अवसर पर स्टाफ़ को मफलर पहनाकर और पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस मिलन समारोह में सभी ड्राइवर, हेल्पर, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ़ मौजूद रहा। सभी को गुलाल लगाकर आपसी सामंजस्य को बरकरार रखने का संकल्प लिया गया और मिठाई वितरित की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें